विनर गौतम गुलाटी को मिला सलमान खान के साथ काम करने का मौका, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर

'बिग बॉस 8' के विनर और टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाले गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'राधे' (Radhe) में नजर आएंगे. इस बात की जानकारी बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. गौतम गुलाटी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. इस मौके को पाकर वह काफी खुश हैं. इसके साथ ही गौतम गुलाटी ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करना उनके लिए बिल्कुल एक सपने की तरह है.