दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हल्की बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश के बाद दिल्ली में वायु की गुणवत्ता के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है. प्रदूषण कम हो सकता है. हालांकि दिल्ली में सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्थिति में था. अब बारिश होने के बाद गुणवत्ता में सुधार की संभावना है. दावा किया जा रहा है कि इससे अगले 2 घंटों में मौसम में सुधार देखने को मिल सकता है.